आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले बच्चों को हेमंत सरकार देगी स्वेटर

Digital News
1 Min Read

रांची: झारखंड सरकार (Government of Jharkhand) अब वित्तीय वर्ष 2022-23 राज्य योजना अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों (Anganwadi Centers Under State Plan) में पढ़ने वाले बच्चों को गर्म कपड़े देगी।

बताया जाता है कि आंगनबाड़ी केंद्र (Anganwadi Centers) के बच्चों को मैरून कलर का स्वेटर दिया जायेगा। इसके लिए रांची DC के आदेश पर टेंडर (टेंडर) निकाला गया है।

प्राप्त नमूनों को उसी दिन तीन बजे क्रय समिति के बैठक में खोला जायेगा

रांची DC के आदेश में कहा गया है कि इच्छुक प्रतिष्ठान 12 दिसंबर को दिन के 12 बजे तक जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कार्यालय (District Social Welfare Officer Office) में टेंडर सामग्रियों के हर नमूने के साथ जमा करेंगे।

प्राप्त नमूनों को उसी दिन तीन बजे क्रय समिति के बैठक में खोला जायेगा।

उल्लेखनीय है कि बीते छह नवंबर को चाईबासा (Chaibasa) में सेविका सहायिका की ओर से आयोजित आभार यात्रा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला एवं बाल विकास मंत्री जोबा मांझी ने बच्चों को स्वेटर देने की बात कही थी।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article