रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने शुक्रवार को राज्य के सभी जिलों में विगत आठ वर्षों से संविदा आधारित पद पर कार्यरत ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर की अवधि दो वर्ष (अक्टूबर, 2021 से सितम्बर, 2023) तक विस्तारित करने का निर्णय लिया है।
इस मामले में मुख्यमंत्री ने विमर्श के लिए दिये गये निदेश के आलोक में विमर्शोपरांत दिये गये प्रस्ताव पर अनुमोदन दिया है।
उल्लेखनीय है कि कि जिला स्तर में ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर (E-District Manager) महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इनके द्वारा डिजिटल कार्यों से जुड़ा कार्य किया जाता है।
एक समग्र उद्देश्य के साथ ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर स्थानीय स्तर के ई-डिस्ट्रिक्ट सेवाओं को सुनिश्चित करने के लिए समर्पित भाव से जिला के उपायुक्त,जिला मजिस्ट्रेट को सहयोग प्रदान करते हैं।
मुख्यमंत्री द्वारा दिये अवधि विस्तार से जिला स्तर पर डिजिटल एवं ऑनलाइन सेवा (Digital & Online Services) से जुड़े कार्यों को रफ्तार मिलेगी।