रांची: BJP विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) ने बुधवार को सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से राज्य के CM हेमंत सोरेन (Hemant Soren) पर हमला बोला।
उन्होंने कहा कि हेमंत राज में सिर्फ राजधानी रांची (Ranchi) में फर्जी कागज बनाकर जमीन घोटाले का जो कीर्तिमान बना, उसके किस्से सुनकर हैरानी होती है।
लोग बताते हैं कि अबतक जो कुछ पकड़ा गया है वो सत्ता संरक्षण में हुए पूरे जमीन लूट का एक परसेंट भी नहीं है। सोचिए विस्तार से जांच होगी तो सत्ताधारियों के पैर के नीचे से जमीन खिसक जायेगी।
पुलिस की सांठगांठ के बिना हो ही नहीं सकता
उन्होंने कहा कि दलाल, बिचौलिया, जालसाजों ने सत्ता के संरक्षण में सरकारी-गैर सरकारी से लेकर गैर मजरूआ ही नहीं सेना की जमीन तक को लूट कर बंदरबांट कर लिया है।
उन्होंने कहा कि अफसर, कर्मचारी, दलाल, बिचौलिये पकड़े जा रहे हैं और आगे भी पकड़े जायेंगे लेकिन इतना बड़ा घोटाला पुलिस की सांठगांठ के बिना हो ही नहीं सकता।
पुलिस हो या प्रशासन, कानून से ऊपर कोई नहीं: मरांडी
मरांडी ने कहा कि दलाल-बिचौलियों से कड़ाई से पूछताछ कर उन पुलिसवालों की भी पहचान करें जो इस जमीन जालसाजी के गोरखधंधे में मालामाल हुए हैं।
फिर ऐसे लोगों को बेनकाब कर उनकी काली कमाई का पर्दाफाश करें ताकि आमलोगों को विश्वास हो कि पुलिस हो या प्रशासन, कानून से ऊपर कोई नहीं है।