Hemant Soren Filed SLP : Jharkhand के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने अपनी गिरफ्तारी और ED की कार्रवाई के खिलाफ Supreme Court में SLP दाखिल की है।
Hemant Soren ने अपनी गिरफ्तारी के बाद झारखंड उच्च न्यायालय (Jharkhand High Court) में रिट (Writ) दाखिल की थी, जिस पर 28 फरवरी को एक्टिंग चीफ जस्टिस एस चंद्रशेखर और जस्टिस नवनीत कुमार की बेंच ने सुनवाई पूरी करने के बाद फैसला सुरक्षित रख लिया था। इस पर कोई फैसला नहीं आया है।
अब Supreme Court में दाखिल SLP में हेमंत सोरेन की ओर से गुहार लगाई गई है कि फैसला नहीं आने से वह लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के प्रचार में भाग नहीं ले पा रहे हैं।
उन्होंने सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत (Interim Bail) की भी मांग की है।
31 जनवरी को हुई थी गिरफ़्तारी
हेमंत सोरेन को 31 जनवरी को ED ने जमीन घोटाले में करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था।
ED की कार्रवाई को चुनौती देते हुए सोरेन ने 31 जनवरी को सुप्रीम कोर्ट में भी SLP दाखिल की थी। लेकिन, जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस बेला एम त्रिवेदी की बेंच ने हेमंत सोरेन को पहले Jharkhand high Court जाने को कहा था।