हेमंत बोले- मैं सागर से भी गहरा हूं, तुम कितने कंकड़ फेंकोगे

Newswrap
1 Min Read
Hemant Soren

Hemant Soren took a Dig at BJP:  पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को सोशल मीडिया X के जरिये BJP पर तंज कसा है। उन्होंने पहली लाइन में लिखा है कि इस जग में जितने जुल्म नहीं, उतने सहने की ताकत है। फिर अगली लाइन में लिखा है कि तानों के भी शोर में रहकर सच कहने की आदत है।

सोरेन ने लिखा है, “मैं सागर से भी गहरा हूं, तुम कितने कंकड़ फेंकोगे, चुन-चुनकर आगे बढ़ूंगा मैं, तुम मुझको कब तक रोकोगे, तुम मुझको कब तक रोकोगे।” हेमंत सोरेन ने इस पोस्ट के जरिये इशारों में ही सारी बातें बयां कर दी हैं।

यह है हेमंत सोरेन का पोस्ट

“इस जग में जितने जुल्म नहीं, उतने सहने की ताकत है,
तानों के भी शोर में रहकर सच कहने की आदत है…
मैं सागर से भी गहरा हूं, तुम कितने कंकड़ फेंकोगे,
चुन-चुनकर आगे बढ़ूंगा मैं, तुम मुझको कब तक रोकोगे…”

Share This Article