रांची: झारखंड (Jharkhand) में सरहुल की छुट्टी (Sarhul Holiday) 23 मार्च को निर्धारित थी, पर अब इसमें कार्मिक विभाग (Personnel Department) की ओर से संशोधन कर दिया गया है।
अब 24 मार्च शुक्रवार को सरकारी अवकाश (Official Holiday) रहेगा। इस दिन राज्य के सभी सरकारी कार्यालयों (Government Offices) और संस्थानों में छुट्टी रहेगी।
NI एक्ट के तहत 23 मार्च को अवकाश था
बता दें कि पहले NI एक्ट के तहत 23 मार्च गुरुवार को अवकाश था। रामदयाल मुंडा जनजाति केंद्र (Ramdayal Munda Tribal Center) से सरकार को यह जानकारी मिली कि पूरे राज्य में 24 मार्च को सरहुल मनाया जा रहा है। इसके बाद छुट्टी में संशोधन किया गया।