हेमंत सरकार ममता बनर्जी की कार्बन कॉपी: सिद्धार्थ नाथ सिंह

News Aroma Media
2 Min Read

खूंटी: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की कार्बन कॉपी (Carbon Copy) हैं और उन्हीं के नक्शे कदम पर चल रहे हैं।

ममता को बंगाल के वोटरों पर उतना भरोसा नहीं हैं, जितना विश्वास उन्हें बंग्लादेशियों (Bangladeshis) पर है।

इसी प्रकार हेमंत सरकार को यहां की जनजातियों पर नहीं, बाहरी लोगों पर अधिक विश्वास है।हेमंत सरकार ममता बनर्जी की कार्बन कॉपी: सिद्धार्थ नाथ सिंह Hemant Sarkar carbon copy of Mamta Banerjee: Siddharth Nath Singh

ये बातें BJP के पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता और प्रयागराज के विधायक सिद्धनाथ सिंह (Siddhnath Singh) ने कही।

वे शनिवार को खूंटी के कुंजला बगीचा में आयोजित BJP के लोकसभा स्तरीय जनसभा को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने कहा कि वे भगवान राम की धरती से गंगा-यमुनी संस्कृति लेकर भगवान बिरसा मुंडा की धरती पर आये हैं।हेमंत सरकार ममता बनर्जी की कार्बन कॉपी: सिद्धार्थ नाथ सिंह Hemant Sarkar carbon copy of Mamta Banerjee: Siddharth Nath Singh

झारखंड में धोती-साड़ी का भी होता है घोटाला

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि वे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संदेश लेकर आये हैं कि सिर्फ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही देश को विकास के मार्ग पर ले जा सकते हैं।

इसलिए 2024 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर हमें केंद्र में BJP की सरकार बनानी है और नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री।

उन्होंने कहा कि झारखंड में धोती-साड़ी का भी घोटाला होता है।

आदिवासी महिलाओं और युवतियों से दुर्व्यवहार होता है लेकिन हेमंत सरकार को इसकी कोई चिंता नहीं है।

Siddhnath Singhउन्होंने कहा कि यदि यहां स्थिति नहीं सुधरी, तो यहां भी बाबा का बुलडोजर चलेगा।

Share This Article