रांची: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने हेमंत सरकार के शुक्रवार को हुए मंत्रिमंडल विस्तार पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
प्रकाश ने कहा कि मधुपुर विधानसभा क्षेत्र के लिये होने वाले उपचुनाव में अपनी हार देखते हुए मुख्यमंत्री ने आज झारखंड सरकार के मंत्री रहे मधुपुर के स्व विधायक हाजी हुसैन अंसारी के पुत्र हफीज उल हसन को राज्य सरकार के मंत्री के रूप में शपथ दिलाई है।
उन्होंने कहा कि उपचुनाव में पार्टी के भावी उम्मीदवार को पहले ही मंत्री पद का शपथ दिलाना यह स्पष्ट करता है कि झामुमो पद एवं सत्ता का दुरुपयोग करना चाहता है।
प्रकाश ने कहा कि पिछले उपचुनाव में भी राज्य की सत्ताधारी पार्टियों ने जमकर सत्ता ,पद एवं पावर का दुरुपयोग किया है।
एक संभावित उम्मीदवार को मंत्री की शपथ दिलाकर फिर से इसकी तैयारी चल रही। मंत्रिमंडल विस्तार में कैबिनेट विस्तार में अन्य खाली पदों को भी भरना चाहिये था लेकिन राज्य सरकार की नीयत सुशासन की नहीं है।
जनहित सरकार के एजेंडे में शामिल नहीं है।