रांची: झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश ने कहा कि हेमंत सरकार जनता के सवालों से भाग रही है।
यह सरकार सवालों का जवाब न तो सदन में दे पा रही और न सड़क पर सवालों को सुनने को तैयार है।
उन्होंने मंगलवार को कहा कि राज्य सरकार का रवैया निरंकुश और लोकतंत्र विरोधी है।
लोकतंत्र में धरना ,प्रदर्शन जनता का मौलिक अधिकार है जिसका गला घोंटने का प्रयास राज्य सरकार कर रही।
उन्होंने कहा कि राजभवन या मोरहाबादी के पास धरना देकर राजनीतिक, सामाजिक कार्यकर्ता या संस्थाएं अपनी मांगों को सार्वजनिक रूप से रखते हैं लेकिन यह सरकार धरना स्थल को शहर से बाहर पुंदाग में निर्धारित कर दी है जो सर्वथा अनुचित और अव्यवहारिक है।
उन्होंने कहा कि भाजपा की महानगर इकाई ने चार मार्च से राजभवन के पास अपनी मांगों के लिये धरना कार्यक्रम निश्चित किया था, जिसकी घोषणा के बाद सरकार ने ऐसे निर्णय लिये हैं।
प्रकाश ने जनहित में लोककल्याणकारी निर्णय लेने की मांग की।