रामगढ़: ‘आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार’ कार्यक्रम (Aapki Yojna Apki Sarkar Apke Dwar Programe) में मंत्री Satyanand Bhokta ने कहा कि जिसका कोई नहीं उसका हेमंत है।
यही वजह है कि झारखंड में 60 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगों को पेंशन (pension) मिल रहा है। शिक्षा के क्षेत्र में दर-दर की ठोकरें खा रहे 60000 पारा शिक्षकों की मांग पूरी कर सरकार ने नया आयाम गढ़ दिया।
शिक्षा में सुधार के लिए 17672 शिक्षकों की नियुक्ति की
इसके साथ-साथ सेविका और सहायिकाओं की मांग भी पूरी कर यह जताया कि सरकार महिलाओं को भी हक देना जानती है। JPSC Result का रिजल्ट जारी कर 252 पदाधिकारी की पदस्थापना की।
शिक्षा में सुधार के लिए 17672 शिक्षकों की नियुक्ति की। सत्यानंद भोक्ता ने भी केंद्र सरकार पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उनका झूठा भाषण, झूठा राशन और झूठ की सरकार की वजह से आज महंगाई चरम पर है। 2014 सरकार बनते गैस, पेट्रोल, डीजल, महंगाई बढ़ रही है।