रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के वरिष्ठ नेता सुप्रियो भट्टाचार्य (Supriyo Bhattacharya) ने कहा कि हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की सरकार इतनी मजबूत है कि कोई भी लिफाफा उसे हिला नहीं सकता। भट्टाचार्य शनिवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
पत्रकारों ने भट्टाचार्य से पूछा कि राज्यपाल (Governor) ने बयान दिया था कि लिफाफा इतना चिपका हुआ है कि खुल ही नहीं रहा। उन्होंने कहा कि राज्यपाल जानकार रहे हैं।
लोहे के मंत्री रहे हैं। जब हम पाताल में जाकर यूरेनियम निकाल सकते हैं तो क्या हम लिफाफा नहीं खोल सकते। उन्होंने कहा कि राज्यपाल के भाव को समझिए।
उन्होंने मुख्यमंत्री के ऑफिस ऑफ प्रॉफिट मामले में चुनाव आयोग के रुख पर कहा कि क्या यह नेचुरल जस्टिस है। मेरे साथ क्या हुआ, कौन सा आरोप है यह जानने का अधिकार नहीं है।
एक हजार दिन में सरकार ने 60 प्रतिशत काम किया
उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग इस मामले में पुनर्विचार करे। एक प्रश्न के उत्तर में भट्टाचार्य ने कहा कि भाजपा (BJP) की सोच शून्य हो चुका है।
वह सत्ता में नहीं रहने पर बौखला गये हैं। उन्होंने कहा कि एक हजार दिन में सरकार ने 60 प्रतिशत काम किया है। बाकी दिनों में 40 प्रतिशत काम भी सरकार पूरा करेगी।