रांची: झारखंड में पिछले कई महीनों से खनन लीज का मामला (Mining Lease Issue) चल रहा है, जिसे लेकर सरकार के करीबी रहे कई लोगों पर ED पहले ही शिकंजा कस चुका है। लेकिन अब राज्य के मुखिया और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren ED Office) भी प्रवर्तन निदेशालय की रडार पर आ गए हैं।
इसी मामले में पूछताछ के लिए उन्हें ED ने अपने कार्यालय में समन के जरिये बुला लिया है। वे अपना पक्ष रखने के लिए अभी ED कार्यालय में मौजूद हैं।
वहीं दूसरी ओर गठबंधन सरकार के विधायकों के अलावा सांसदों का जमावड़ा सीएम आवास (CM Housing) पर भी लगना शुरू हो गया है।
CM के ED Office पहुंचने के साथ ही कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटनी हुई शुरू
जबकि CM के ED Office पहुंचने के साथ ही कार्यकर्ताओं की भीड़ राजधानी जुटनी शुरू हो गई है। हालांकि सुबह से कार्यकर्ता मोरहाबादी पहुंचने लगे थे। वहीं, CM आवास के बाहर भी कार्यकर्ता जुटे रहे।
झामुमो की तरफ से इसे जन आक्रोश महारैली नाम दिया गया है। करीब 100 की संख्या में बसों से कार्यकर्ता पहुंचे हैं, जबकि छोटी गाड़ियों से भी कार्यकर्ताओं के आने का सिलसिला जारी है।
दूसरी ओर CM आवास के बाहर ही एक अस्थायी मंच तैयार किया गया है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि CM जब ईडी कार्यालय (ED Office) से लौटेंगे तो मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।
CM आवास पर ये नेता जुटे
मुख्यमंत्री आवास में जमा होने वाले नेताओं में विधायक दल के नेता आलमगीर आलम, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, मंत्री बन्ना गुप्ता, मंत्री बादल पत्रलेख, मंत्री मिथिलेश ठाकुर, मंत्री जगन्नाथ महतो, कांग्रेस विधायक कुमार जयमंगल, दीपिका पांडे सिंह,अंबा प्रसाद, झामुमो विधायक नलिन सोरेन, लोबिन हेंब्रम, सरफराज अहमद, लोकसभा सांसद विजय हांसदा शामिल हैं।