रांची: वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्रस्वीकृत माध्यमिक विद्यालय, इंटर महाविद्यालय, संस्कृत विद्यालय और मदरसा को 39 करोड़, 26 लाख, 34 हज़ार, 865 रुपए की अनुदान राशि दी जाएगी।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को प्रस्वीकृत किए गए इन विद्यालयों की अनुदान की स्वीकृति और आवंटित करने संबंधी स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
मांगे गए थे ऑनलाइन आवेदन
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग ने वित्तीय वर्ष 2020-21 के अनुदान के लिए विद्यालयों से ऑनलाइन आवेदन मांगे थे।
आवेदन की प्रक्रिया समाप्त होने के उपरांत कुल 339 आवेदन मिले।
इनमें 157 इंटर महाविद्यालय, 121 माध्यमिक विद्यालय, 29 संस्कृत विद्यालय और 32 मदरसा के आवेदन थे।
विभागीय अनुदान समिति द्वारा बैठक कर आवेदनों की स्क्रुटनी की गई।
इसके उपरांत 267 आवेदनों को स्वीकृत किया गया। वहीं, 22 विद्यालयों के आवेदन को अस्वीकृत कर दिया गया और 50 स्कूलों के आवेदन लंबित हैं। स्वीकृत किए गए विद्यालयों के लिए अनुदान की राशि को आवंटित किया गया है।