CM हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होगी कैबिनेट की बैठक, पारा शिक्षकों के स्थायीकरण समेत ये महत्वपूर्ण प्रस्ताव होंगे पास

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: झारखंड कैबिनेट की बैठक मंगलवार को होगी। 24 अगस्त को 4 बजे से प्रस्तावित बैठक है। इस बैठक में उद्योग विभाग और कार्मिक के कुछ महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर विचार होगा।

CM हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में पारा शिक्षकों के स्थायीकरण, कोरोना महामारी की तीसरी लहर को लेकर उपाय आदि मुद्दों पर चर्चा हो सकती है।

तीन से शुरू हो रहा मानसून सत्र

बता दें कि झारखंड विधानसभा का मानसून सत्र 3 सितंबर से शुरू हो रहा है। उससे पूर्व कैबिनेट की यह आखिरी बैठक हो सकती है।

कहा जा रहा है कि हेमंत सरकार कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेकर विधानसभा सत्र के दौरान विपक्ष को हमलावर होने से रोक सकती है। इससे पूर्व 5 अगस्त को कैबिनेट की बैठक हुई थी। इसमें नई नियुक्ति नियमावली को मंजूरी दी गई थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

Image

सदन में उठने वाले हर सवाल का जवाब देने की तैयारी

विधानसभा सत्र की शुरुआत से पहले उठने वाले सभी संभावित मुद्दों का जवाब देने के लिए राज्य सरकार अपने स्तर से पूरी तैयारी कर रही है।

सरकार को इस बात का आभास है कि विधानसभा सत्र में युवाओं की नौकरी और रोजगार का मुद्दा बड़ा हो सकता है।

मुख्य विपक्षी दल भाजपा इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाएगी। लिहाजा सरकार ने नई नियुक्ति नियमावली के जरिए अपनी कमर कस ली है।

Image

कुछ फैसलों से संभावित गतिरोध कम करने के प्रयास

उच्च शिक्षण संस्थानों में नई नियुक्ति होने तक घंटी आधारित शिक्षकों को विश्वविद्यालयों के स्नातकोत्तर विभागों में सेवा देने के अधिकार सहित सभी मुद्दों को सामने रखने वाली है।

राज्य सरकार कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए चिकित्सकों की नियुक्ति प्रक्रिया को भी आगे बढ़ा रही है।

इसके अलावा पारा शिक्षकों के मुद्दे पर भी सरकार ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है। कार्मिक और उद्योग से जुड़े कुछ फैसलों के जरिए भविष्य के संभावित गतिरोध को कम करने का प्रयास किया जा रहा है।

Share This Article