सीपी सिंह को एक हफ्ते के लिए निलंबित कर देना चाहिये: हेमंत सोरेन

News Aroma Media

रांची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के 14वें दिन शुक्रवार को चर्चा के बीच सत्तापक्ष और विपक्ष के विधायकों में जमकर बहस हुई।

इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि मेरे हिसाब से भाजपा विधायक सीपी सिंह को एक सप्ताह के लिये निलंबित कर देना चाहिये। वे सदन में भाजपा विधायक सीपी सिंह ने राज्य में श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय संबंधी अधिसूचना फाड़ देने से नाराजगी जता रहे थे।

झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान शुक्रवार को सदन में मंत्रिमंडल सचिवालय और गृह एवं कारा विभाग के अनुदान मांग पर चर्चा चल रही थी।

अनुदान मांग पर पक्ष और विपक्ष की चर्चा के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार की तरफ से जवाब दे रहे थे।

सदन में 02 मार्च को रांची से भाजपा के विधायक सीपी सिंह ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय संबंधी अधिसूचना की प्रति फाड़ दी थी। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सीपी सिंह सबसे बुजुर्ग सदस्यों में से हैं।

इस सदन में उन्होंने जिस तरीके से श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय संबंधी अधिसूचना की प्रति फाड़ी है, उन्हें एक सप्ताह के लिए निलंबित करना चाहिये।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी सीपी सिंह सदन में नहीं है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सीपी सिंह ने नगर विकास मंत्री रहते हुए मोरहाबादी मैदान को बर्बाद कर दिया।

टाइम स्कवायर बनाने के नाम पर करोड़ों रुपये बर्बाद किए गये। इसी शहर में 160 गाड़ियों की पार्किंग के लिए 40 करोड़ रुपये बर्बाद किये।