शिक्षा विभाग के इस रिटायर्ड अधिकारी पर चलेगी विभागीय कार्यवाही, सरकार ने…

राज्य सरकार ने शिक्षा विभाग (Education Department) से 30 अप्रैल 2023 को सेवानिवृत्ति अवर सचिव राजेंद्र प्रसाद राजेश के खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलाने की स्वीकृति दे दी है।

Central Desk
1 Min Read

Ranchi News: राज्य सरकार ने शिक्षा विभाग (Education Department) से 30 अप्रैल 2023 को सेवानिवृत्ति अवर सचिव राजेंद्र प्रसाद राजेश के खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलाने की स्वीकृति दे दी है।

भारतीय प्रशासनिक सेवा से रिटायर IAS रमाकांत सिंह (Ramakant Singh) को जांच संचालन पदाधिकारी नियुक्त किया गया है।

राजेंद्र प्रसाद राजेश के विरुद्ध स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के पद पर रहते हुए संचिकाओं को संबंधित पदाधिकारियों को उपस्थापित नहीं करने, दूसरे पदाधिकारी के समक्ष उपस्थापित करने, लाल बहादुर सिंह (Lal Bahadur Singh) सजायाफ्ता व्यक्ति को साजिश के तहत अनुचित तरीके से वित्तीय लाभ पहुंचाने का आरोप लगा है।

पेंशन नियमावली के तहत चलेगी कार्यवाही

आरोपों को शिक्षा विभाग ने गंभीरता से लिया और सचिवालय सेवा के उक्त अधिकारी पर कार्रवाई की अनुशंसा की थी। इसके बाद अब पेंशन नियमावली (Pension Rules) के तहत विभागीय कार्यवाही चलाने का निर्णय लिया गया है।

Share This Article