रांची: गुमला जिले के कामडारा थाना अंतर्गत बुरुहातु गांव में पिछले दिनों एक ही परिवार के पांच सदस्यों की हत्या कर दी गई थी।
इस परिवार की एक सात वर्ष की बच्ची के साथ सिसई के विधायक जीगा सुसारन होरो ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से बुधवार को विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में मुलाक़ात की।
उन्होंने मुख्यमंत्री से इस बच्ची की पढ़ाई का खर्च सरकार द्वारा वहन करने की दिशा में पहल करने का आग्रह किया।
मुख्यमंत्री ने इस मामले में यथोचित कदम उठाने का आश्वासन दिया।