शिक्षकों के पैनल की अवधि विस्तार से संबंधित प्रस्ताव को हेमंत सोरेन सरकार की मंजूरी

News Aroma Media
1 Min Read

रांची: Jharkhand Teacher News राज्य के विश्वविद्यालयों के स्नातकोत्तर विभागों और अंगीभूत महाविद्यालयों में स्वीकृत पदों के विरुद्ध रिक्त पदों पर घंटी आधारित संविदा पर नियुक्त शिक्षकों के पैनल की अवधि 30 सितम्बर तक बढ़ा दिया गया है।

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के शिक्षकों के पैनल की अवधि विस्तार से संबंधित प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है।

Teaching Exams for Government Jobs in India

इसे अब मंत्रिमंडल की बैठक में अनुमोदन के लिए रखा जाएगा।

उल्लेखनीय है कि घंटी आधारिक संविदा पर नियुक्त शिक्षकों का अवधि विस्तार 31 मार्च  को  समाप्त हो रहा है।

- Advertisement -
sikkim-ad

राज्य के विश्वविद्यालयों एवं अंगीभूत महाविद्यालय में शिक्षकों के 3732 पद स्वीकृत हैं।

इनमें से शिक्षकों के 2030 पद रिक्त हैं। इनमें 1350 रिक्त पदों के लिए झारखंड लोक सेवा आयोग के जरिए नियुक्ति की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है।

Karnataka: Special package for teachers in unaided institutions sought | Education News,The Indian Express

ऐसे में विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में शिक्षण कार्य के सुचारू संचालन के लिए स्वीकृत पदों के विरुद्ध रिक्त पदों पर तात्कालिक व्यवस्था के तहत घंटी आधारित शिक्षकों की नियुक्ति संविदा पर कुलपति की अध्यक्षता में गठित चयन समिति की अनुशंसा पर की गई है।

Share This Article