Hemant Soren Hearing in Supreme Court : झारखंड (Jharkhand) के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की एनफोर्समेंट डायरेक्टर (ED) द्वारा गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में जल्द सुनवाई होगी।
चंद दिन पहले ही इस मामले में झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) ने उनकी याचिका खारिज कर दी है।
हेमंत सोरेन ने ED की गिरफ्तारी को अवैध बताया है। ऐसे में अब वह हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं।
CJI ने कहा, ईमेल भेजिए, गौर करेंगे
जानकारी के अनुसार, हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की ओर से पेश सीनियर वकील कपील सिब्बल (Kapil Sibbal) ने सुप्रीम कोर्ट से इस मामले को जल्द सूचीबद्ध करने के लिए कहा है।
इस पर भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ (CJI DY Chandrachud) की पीठ ने कपिल सिब्बल को एक E-Mail भेजने को कहा है।
पीठ ने कहा कि ईमेल के बाद वह इस पर गौर करेंगे। पीठ में जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि वे इस अनुरोध पर गौर करेंगे।