Hemant Soren conducts first meeting at JMM camp office : झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को नई केंद्रीय समिति बनाने का जिम्मा सौंपा है। हेमंत, जो हाल ही में पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष बने हैं, जल्द ही नई समिति की घोषणा करेंगे।
मंगलवार और बुधवार को हुए झामुमो के दो दिवसीय महाधिवेशन के बाद हेमंत बुधवार को पहली बार हरमू स्थित झामुमो कैंप कार्यालय पहुंचे।
वहां उन्होंने वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की और बतौर अध्यक्ष अपना पहला आदेश दिया। उन्होंने निर्देश दिया कि झामुमो कोटे के सभी छह मंत्रियों को बारी-बारी से एक-एक दिन कार्यालय में कार्यकर्ताओं और आम लोगों से मिलना होगा। वे उनकी समस्याओं को सुनेंगे और समाधान के लिए कदम उठाएंगे। मंत्रियों के बैठने का शेड्यूल जल्द जारी होगा।
हेमंत ने करीब एक घंटे तक कार्यालय में रहकर संगठन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की और कामकाज को बेहतर करने के सुझाव दिए।