अंतु तिर्की की जमानत याचिका पर 12 जुलाई को होगी सुनवाई

News Desk
1 Min Read

In Ranchi, JMM leader Antu Tirkey :
रांची PMLA के विशेष न्यायाधीश राजीव रंजन(Judge Rajeev Ranjan) की अदालत में जमीन घोटाले मामले में जेल में बंद झारखंड(JHARKHAND) मुक्ति मोर्चा( JMM) नेता अंतु तिर्की की जमानत याचिका पर गुरुवार को आंशिक सुनवाई हुई।

सुनवाई के बाद कोर्ट (COURT)ने अगली सुनवाई के लिए 12 जुलाई की तिथि निर्धारित की है।

उल्लेखनीय है कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इसी वर्ष 16 अप्रैल को अंतू तिर्की को गिरफ्तार किया था। इसके बाद से वह न्यायिक हिरासत में हैं।

गिरफ्तारी के लगभग 76 दिनों बाद अंतू तिर्की(Antu Tirkey) ने जमानत की गुहार लगाते हुए कोर्ट में याचिका दाखिल की है। यह मामला पूर्व मुख्यमंत्री(CM) हेमंत सोरेन(HEMANT SOREN) से जुड़े बड़गाई अंचल(Badgai Zone) के 8.86 एकड़ जमीन से जुड़ा है।

Share This Article