Hemant Soren in the Budget Session: जमीन घोटाला (Land Scam) मामले में जेल में बंद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) को विधानसभा के बजट सत्र (Budget Session) में शामिल होने की अनुमति ED कोर्ट की ओर से नहीं दिए जाने के खिलाफ दायर याचिका की सुनवाई झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) में शुक्रवार को हुई।
Virtual Modeमें सुनवाई में भाग लेते हुए ED की ओर से ASGI एसवी राजू ने जवाब के लिए समय मांगा और सोमवार को मामले की सुनवाई करने का आग्रह किया।
हाई कोर्ट के Justice सुजीत नारायण प्रसाद की कोर्ट ने मामले की अगली सुनवाई 26 फरवरी निर्धारित की। Hemant Soren की ओर से महाधिवक्ता राजीव रंजन ने पक्ष रखा।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले ED की विशेष अदालत ने गुरुवार को हेमंत सोरेन को बजट सत्र में शामिल होने की अनुमति नहीं दी थी और हेमंत सोरेन की याचिका खारिज कर दी थी।
इसके खिलाफ हेमंत सोरेन की ओर से हाई कोर्ट में याचिका दायर कर विधानसभा के बजट सत्र में शामिल होने की अनुमति मांगी गई है।
हेमंत सोरेन अभी ED की न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार में बंद है। इससे पहले हेमंत सोरेन को विश्वास मत के दौरान सदन की कार्यवाही में शामिल होने की एक दिन अनुमति ED की विशेष अदालत से मिली थी।