हेमंत सोरेन ने 75392.09 लाख की 2080 योजनाओं का किया उद्घाटन-शिलान्यास

अब यहां के बच्चे- बच्चियों को विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के साथ मेडिकल- इंजीनियरिंग (Medical Engineering) आदि की पढ़ाई के लिए भी सरकार आर्थिक सहायता दे रही है

News Update
5 Min Read
#image_title

रांची/साहिबगंज: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren) ने अमर शहीद सिदो-कान्हू की पवित्र भूमि भोगनाडीह से मंगलवार को मिजल्स-रूबेला विशेष टीकाकरण (Vaccination) और नवगठित सिदो-कान्हू राज्य सहकारी संघ के तहत पैक्स-लैम्प्स (Pax-Lamps) से सदस्यों को जोड़ने के महाअभियान का शुभारम्भ किया।

उन्होंने साहिबगंज (Sahibganj) जिले को 2080 योजनाओं की सौगात दी और लाभुकों को सशक्त बनाने के लिए उनके बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया।

मुख्यमंत्री ने जिले के दूरस्थ सुदूर और पहाड़ी क्षेत्रों के लिए चार बाइक एंबुलेंस (Bike Ambulance) की चाबी भी सौंपी।हेमंत सोरेन ने 75392.09 लाख की 2080 योजनाओं का किया उद्घाटन-शिलान्यास Hemant Soren inaugurated and laid the foundation stone of 2080 schemes worth 75392.09 lakhs

अब सरकार की आवाज, नजरें और योजनाएं गांव-गांव पहुंच रही

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब सरकार की आवाज, नजरें और योजनाएं गांव-गांव पहुंच रही है। पहले वातानुकूलित दफ्तरों में योजनाएं बनती थी।

वहीं खत्म भी हो जाती थी लेकिन हमारी सरकार ने अलग झारखंड राज्य बनने के बाद पिछले दो दशकों से चली आ रही इस परिपाटी को बदलने का काम किया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

अब पंचायतों में शिविर लगाकर आपके दरवाजे पर योजनाओं को लेकर अधिकारियों की फौज पहुंच रही है और आपकी समस्याओं का समाधान हो रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तकनीकों के माध्यम से ग्रामीणों से संवाद कर उनकी समस्याओं को सुनेंगे और समाधान करेंगे।

उन्होंने कहा कि वर्तमान में क्षेत्र भ्रमण के दौरान तो लोगों से मिलकर उनकी बातें सुनते ही हैं। अब तकनीकों के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा लोगों से एक साथ जुड़ेंगे।

इसके लिए LED Van इस्तेमाल भी होगा। आम जन के दुख-दर्द दूर करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

इसके अलावा कल्याणकारी योजनाओं (Welfare Schemes) की जानकारी घर- घर पहुँचे, इसके लिए शिविर तो लगाए ही जा रहे हैं और अब योजनाबद्ध तरीके से प्रचार प्रसार होगा।हेमंत सोरेन ने 75392.09 लाख की 2080 योजनाओं का किया उद्घाटन-शिलान्यास Hemant Soren inaugurated and laid the foundation stone of 2080 schemes worth 75392.09 lakhs

कृषि और वन उपज को मिलेगा बाजार और उचित मूल्य

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब कृषि और वन उपज को बाजार के साथ उचित मूल्य मिलेगा। इसके लिए इन उत्पादों का MSP भी तय किया जाएगा और इसके लिए सरकार ने सिदो कान्हू कृषि एवं वन उपज संघ का गठन किया है।

इसके लिए Pax-Lamps को आर्थिक मजबूती दी जा रही है। इसी कड़ी में Pax-Lamps के लिए आज से सदस्यता महाअभियान शुरु हो रहा है। आप सभी इससे जुड़े।

इसके बाद आपके उत्पादों को पैक्स- लैम्प्स खरीदेगी। इससे आपके उत्पादों को उचित मूल्य और बाजार मिलेगा ।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि पलाश ब्रांड के जरिए महिला स्वयं सहायता समूह के उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराने का काम किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सरकारी विद्यालयों में पढ़ रहे बच्चे- बच्चियों को बेहतर और गुणवत्ता युक्त शिक्षा मिले , इस दिशा में सरकार लगातार प्रयास कर रही है।

छात्रवृत्ति की राशि में तो बढ़ोतरी की ही गई है । इसके अलावा सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना (Savitribai Phule Kishori Samriddhi Yojana) भी सरकार ने शुरू की है।

वहीं, निजी विद्यालयों की तर्ज पर बच्चों को शिक्षा देने के लिए मॉडल स्कूल विकसित किए गए हैं।

अब यहां के बच्चे- बच्चियों को विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी के साथ मेडिकल- इंजीनियरिंग (Medical Engineering) आदि की पढ़ाई के लिए भी सरकार आर्थिक सहायता दे रही है।हेमंत सोरेन ने 75392.09 लाख की 2080 योजनाओं का किया उद्घाटन-शिलान्यास Hemant Soren inaugurated and laid the foundation stone of 2080 schemes worth 75392.09 lakhs

मुख्यमंत्री ने दी ये सौगातें

– मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 75392.09 लाख रुपए की लागत वाली 2080 योजनाओं का तोहफा दिया। इसमें 597.04 लाख रुपये की 2072 योजनाओं की आधारशिला रखी गई, जबकि 15664.05 लाख रुपए की 8 योजनाओं का उद्घाटन सम्पन्न हुआ।

-मुख्यमंत्री ने 216 लाभुकों के बीच लगभग 391 लाख रुपये की परिसंपत्ति का वितरण किया।

– सिदो-कान्हो कृषि एवं वन उत्पाद फेडरेशन के तहत लैम्प्स-पैक्स को मजबूती देने और इसमें सदस्यों को जोड़ने के महाअभियान का मुख्यमंत्री ने किया शुभारम्भ। इसके तहत अगले एक माह में पैक्स-लैम्प्स की सदस्य संख्या को 28 लाख करने का लक्ष्य है, जो वर्तमान में 14 लाख है। इसमें 30 लाख परिवारों से कम से कम एक सदस्य को जोड़ा जाएगा

– मुख्यमंत्री ने मीजल्स -रूबेला टीकाकरण अभियान का किया शुभारम्भ

– मुख्यमंत्री ने जिले के दूरस्थ और सुदूर इलाकों के लिए चार बाइक एम्बुलेंस का लोकार्पण किया।

-मुख्यमंत्री ने सखी मंडलों को 38 ट्रैक्टर की चाबी प्रदान की, ताकि कृषि कार्यों कुछ बेहतर और बढ़ावा मिल सके।

कार्यक्रम में सांसद विजय हांसदा, जिला परिषद अध्यक्षा मोनिका टुडू, निबंधक, सहयोग समितियां मृत्युंजय वर्णवाल, और गोड्डा जिले के उपायुक्त तथा पुलिस अधीक्षक समेत जिला प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद थे।

Share This Article