हेमंत सोरेन ने गम्हरिया के गंजिया में खरकई नदी पर बराज निर्माण कार्य का किया निरीक्षण

Newswrap

सरायकेला: राज्य सरकार (State Government) की व्यवस्थाओं और विकास कार्यों की जमीनी हकीकत से रू-ब-रू होने तथा जनता से संवाद को लेकर जिला भ्रमण कार्यक्रम जारी है। इस कड़ी में सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) सरायकेला- खरसावां (Seraikela – Kharsawan) में आयोजित कई कार्यक्रमों में शामिल हुए।

इस दौरान उन्होंने लोगों को जहां सरकार के कार्य, गतिविधियों प्राथमिकताओं से अवगत कराया, वहीं जनता की समस्याओं से भी वाकिफ हुए। इससे पूर्व CM का यहां आगमन पर लोगों ने पूरे गर्मजोशी और जोरदार तरीके से स्वागत किया ।

हेमंत सोरेन ने गम्हरिया के गंजिया में खरकई नदी पर बराज निर्माण कार्य का किया निरीक्षण Hemant Soren inspected the construction work of barrage on Kharkai river in Ganjia of Gamharia

मुख्यमंत्री ने सुवर्णरेखा बहुउद्देशीय परियोजना के तहत गम्हरिया के गंजिया में खरकाई नदी पर चल रहे बराज निर्माण के कार्य का निरीक्षण किया।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि निर्माण से संबंधित शेष कार्य यथाशीघ्र पूरे किए जाएं इस मौके पर उन्होंने यहां स्थापित भारत रत्न (Bharat Ratna) मोक्षगुंडम विश्वेश्वरय्या जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।

हेमंत सोरेन ने गम्हरिया के गंजिया में खरकई नदी पर बराज निर्माण कार्य का किया निरीक्षण Hemant Soren inspected the construction work of barrage on Kharkai river in Ganjia of Gamharia

दुर्गा मंदिर, हरि मंदिर दुग्धा और तितिरबिला जाहेर स्थान में की पूजा -अर्चना

मुख्यमंत्री ने सरायकेला के गोपबंधु चौक स्थित दुर्गा मंदिर, हरि मंदिर दुग्धा और तितिरबिला जाहेर स्थान में पूरे विधि- विधान से पूजा- अर्चना कर राज्य की उन्नति, सुख- समृद्धि, अमन- चैन, सुख -शांति और सदभाव की, कामना की ।

उन्होंने महान स्वतंत्रता सेनानी और साहित्यकार गोपबंधु दास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

CM के भ्रमण को लेकर जिले के डुमरडीहा, चांवर बाला समेत कई जगहों पर लोगों का हुजूम अभिवादन के लिए मौजूद था।

हेमंत सोरेन ने गम्हरिया के गंजिया में खरकई नदी पर बराज निर्माण कार्य का किया निरीक्षण Hemant Soren inspected the construction work of barrage on Kharkai river in Ganjia of Gamharia

मुख्यमंत्री ने सभी के अभिवादन को स्वीकार किया और उनकी समस्याओं की जानकारी भी ली । उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि यह सरकार आपने बनाई है । ऐसे में आपकी समस्याओं का शीघ्र निराकरण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकताओं (Top Priorities) में शामिल है ।

मुख्यमंत्री के काफिले में मंत्री चम्पाई सोरेन, सत्यानंद भोक्ता और बन्ना गुप्ता तथा विधायक चक्रधरपुर सुखराम उरांव, विधायक खरसावां दशरथ गागराई, विधायक ईचागढ़ सविता महतो, मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे, आयुक्त कोल्हान मनोज कुमार, DIG अजय लिंडा, उपायुक्त अरवा राजकमल, SP आनंद प्रकाश मौजूद थे।

हेमंत सोरेन ने गम्हरिया के गंजिया में खरकई नदी पर बराज निर्माण कार्य का किया निरीक्षण Hemant Soren inspected the construction work of barrage on Kharkai river in Ganjia of Gamharia