Former CM Hemant Soren: गुरुवार को अरेस्ट करने के बाद ED की टीम शाम 4:55 बजे पूर्व सीएम हेमंत सोरेन (Former CM Hemant Soren) को लेकर होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा (Birsa Munda Central Jail) पहुंची।
रात में खाए रोटी-दूध
जानकारी के अनुसार, उन्हें अपर डिवीजन सेल के बी ब्लॉक के एक नंबर सेल में रखा गया है। रात में दूध, रोटी और फूलगोभी की सब्जी खाने की इच्छा जताई।
बता दें कि हेमंत सोरेन को जो सेल अलॉट हुआ, उसमें अटैच बाथरूम और किचन मौजूद है। हेमंत सोरेन की सेवा में तीन बंदियों को लगाया गया है। हेमंत के सेल पहुंचते ही तीनों सेवादारों ने अपना परिचय हेमंत सोरेन को दिया।
हेमंत सोरेन ने आधी रोटी ही खायी। वह अपने कमरे में ही काफी देर तक लेटकर और बैठ कर रहे। कभी वह करवट बदल रहे थे, तो कभी उठकर बैठ जा रहे थे। अपर डिवीजन के सेल नंबर एक को VIP कैदियों को रखने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
इसके पहले भारी सुरक्षा के बीच ट्रैफिक पुलिस हुटर बजाते हुए हेमंत सोरेन को लेकर जेल पहुंची। ED के अधिकारियों के चार वाहनों को भी पुलिस स्कॉट कर रही थी।