Hemant, JMM said… : झामुमो (JMM) प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि BJP हेमंत सोरेन की लोकप्रियता से भयभीत है। उच्च न्यायालय (High Court) ने पाया कि सोरेन के खिलाफ कोई ठोस सबूत नहीं है।
उन्होंने सोमवार को कहा कि। जांच एजेंसी ED ने संभवत: BJP के निर्देश पर उच्चतम न्यायालय का रुख किया है। पांडेय ने कहा, ‘हेमंत सोरेन का झारखंड में
फिर से मुख्यमंत्री (CM) बनना BJP को हजम नहीं हो रहा है। विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने नयी साजिश रचनी शुरू कर दी है।’
बता दें कि सोरेन को 28 जून को High Court से जमानत मिलने के बाद जेल से रिहा कर दिया गया था। उन्हें चार जुलाई को मुख्यमंत्री (CM) चुना गया और
सोमवार पांच जुलाई को उन्होंने विधानसभा में विश्वास मत हासिल किया। ईडी द्वारा 31 जनवरी को गिरफ्तार किए जाने से कुछ समय पहले ही सोरेन ने मुख्यमंत्री (CM) पद से इस्तीफा दे दिया था।
झारखंड में इस साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होना है।