रांची: मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने सोमवार को झारखंड विधानसभा परिसर से “अपनी सुरक्षा-अपने हाथ” राज्यव्यापी जागरुकता अभियान का शुभारम्भ किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया।
बताया गया है कि “अपनी सुरक्षा-अपने हाथ” अभियान 22 मार्च से 25 मार्च 2021 तक राज्य के 14,500 स्कूलों में चलाया जाएगा।
इस अभियान के तहत स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों को साफ-सफाई, मध्याह्न भोजन तथा शौचालय प्रबंधन एवं स्वच्छता से संबंधित सभी पहलुओं पर व्यापक रूप से जानकारी दी जाएगी।
जागरूकता रथ के माध्यम से बच्चों को सरकार के दिशा-निर्देशों एवं गतिविधियों के बारे में भी बताया जाएगा।
बच्चों को शारीरिक दूरी का पालन, फेस मास्क का निरंतर उपयोग, समय-समय पर साबुन से हाथ धोने के फायदे से संबंधित पूरी जानकारी दी जाएगी।
स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा यूनिसेफ झारखंड के संयुक्त प्रयास से राज्यस्तरीय “अपनी सुरक्षा अपने हाथ” अभियान व्यापक रूप से चलाया जा रहा है।
इस मौके पर स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव राहुल शर्मा, यूनिसेफ झारखंड राज्य प्रमुख प्रशांत दास सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।