जमशेदपुर: जिले के बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में आयोजित आपकी योजना-आपकी सरकार-आपके द्वार कार्यक्रम (Your plan – your government – your door program) में CM हेमंत सोरेन (CM Hemant Soren Jamshedpur) ने महात्मा गांधी मेमोरियल कॉलेज एवं अस्पताल (MGM) परिसर में 500 बेड की क्षमता वाले नए अस्पताल भवन की आधारशिला रखी।
इसके निर्माण पर चार अरब 18 करोड़ 34 लाख 91 हज़ार रुपये खर्च होंगे। इसके चालू होने से इस इलाके के मरीजों (Patient) को बेहतर इलाज और जांच की सुविधा उपलब्ध होगी।