हेमंत सोरेन से राष्ट्रीय जतरा समिति के सदस्यों ने की मुलाकात

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से गुरुवार को राष्ट्रीय जतरा समिति, रांची के सदस्यों ने मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री (Chief Minister) को 31 जनवरी और एक फरवरी को राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले दो दिवसीय जतरा महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

Central Desk
1 Min Read

Ranchi News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) से गुरुवार को राष्ट्रीय जतरा समिति, रांची के सदस्यों ने मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री (Chief Minister) को 31 जनवरी और एक फरवरी को राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले दो दिवसीय जतरा महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

उन्होंने CM को बताया कि इस महोत्सव में झारखंड (Jharkhand) के अलावा अन्य पड़ोसी राज्यों के जनजातीय समुदायों के कलाकार पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे।

मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों में समिति के अध्यक्ष अंतू तिर्की, महासचिव नीलम बिरुली और राधा हेंब्रम, सूरज टोप्पो, नरेश पाहन, अमित मुंडा, निरंजना हेरेंज टोप्पो, मोहन तिर्की, मिथिलेश कुमार, सुरेश मिर्धा, नारायण साहू, डब्लू मुंडा, विक्की करमाली और राजकिशोर साहू मौजूद थे।

Share This Article