रांची: मुख्यमंत्री (CM) हेमंत सोरेन (Hemant Soren) शुक्रवार को पुरुलिया रोड (Purulia Road) स्थित आर्चबिशप हाउस पहुंचे। उन्होंने आर्चबिशप फेलिक्स टोप्पो से मुलाकात की और क्रिसमस (Christmas) पर्व की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
साथ ही मुख्यमंत्री (CM) ने आर्चबिशप हाउस परिसर में बालक प्रभु यीशु (Lord Jesus) के दर्शन किए। आर्चबिशप ने भी मुख्यमंत्री (CM) को क्रिसमस पर्व की बधाई दी।
शहर और ग्रामीण इलाकों में क्रिसमस को लेकर काफी उत्साह
मुख्यमंत्री ने आर्चबिशप हाउस परिसर में उपस्थित प्रेस-मीडिया (Press Media) के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि क्रिसमस (Christmas) का पर्व हम सभी के लिए बहुत उत्साह, उमंग और खुशी का दिन होता है।
शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों के बीच क्रिसमस को लेकर काफी उत्साह है। सभी झारखंड वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
इस मौके पर सहायक धर्माध्यक्ष बिशप थियोडोर मास्करेन्हास, फादर मुकुल कुल्लू, फादर असित टोप्पो, फादर सहदेव प्रजापति सहित अन्य लोग उपस्थित थे।