Hemant Soren New Look : जमीन घोटाले में बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल (Birsa Munda Central Jail) में बंद झारखंड (Jharkhand) के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) के रहन-सहन का अंदाज बिल्कुल बदल गया है।
उनका लुक बिल्कुल अलग हो गया है।
आज यानि सोमवार को जेल से बाहर निकलने पर उनकी जो नई तस्वीरें सामने आईं, उनमें वह अपने पिता शिबू सोरेन (Shibu Soren) की तरह दिख रहे हैं, जिन्हें झारखंड में गुरुजी के नाम से जाना जाता है।
गिरफ्तारी के बाद पहली बार सोमवार को हेमंत सोरेन जेल से बाहर निकले। अपडेट तस्वीरों में उनकी बड़ी मूछें और सफेद दाढ़ी चर्चा का विषय बन गई हैं।
31 जनवरी की रात को ED ने दिल्ली से किया था गिरफ्तार
बता दें कि 31 जनवरी की रात प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया था। तब से वह जेल में बंद हैं।
कोर्ट की अनुमति से वह अपने चाचा के श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए बाहर निकले हैं।
चाचा राजाराम सोरेन के श्राद्ध कर्म में शामिल होने के लिए पुलिस कस्टडी में पैतृक गांव नेमरा रवाना हुए।
उन्होंने पिता शिबू सोरेन से मुलाकात करके उनसे आशीर्वाद भी लिया। पत्नी कल्पना भी उनके साथ थीं।
सोशल मीडिया X पर लिखा
हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया एक्स पर अपनी तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, ‘उसे गुमां है कि मेरी उड़ान कुछ कम है। मुझे यकीं है कि ये आसमान कुछ कम है।’
नई तस्वीरों में हेमंत सोरेन के बाल लंबे दिख रहे हैं। वह दाढ़ी और मूंछ भी बढ़ा चुके हैं। उनकी नई तस्वीरों की तुलना लोग उनके पिता के साथ कर रहे हैं, जो झारखंड मुक्ति मोर्चा के संस्थापक हैं और राज्य के सबसे ताकतवर नेताओं में से एक रहे हैं।