रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने सोमवार को उर्स के मुबारक मौके पर डोरंडा, रांची स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा की दरगाह (Hazrat Qutubuddin Risaldar Baba Dargah) पर चादरपोशी की एवं राज्य के लोगों की बेहतरी एवं खुशहाली के लिए दुआ मांगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार बाबा की दरगाह सामाजिक सौहार्द्र (Social Harmony) का प्रतीक है। इस ऐतिहासिक स्थल पर लोगों की आस्था इसी तरह बनी रहे।
मिल-जुलकर राज्य के सर्वांगीण विकास में अपना योगदान देते रहें
राज्य में प्रेम, सद्भाव और भाईचारा बना रहे और हम सभी प्रगति के पथ पर आगे बढ़ते रहें। हम सभी एक दूसरे का सम्मान करें और मिल-जुलकर राज्य के सर्वांगीण विकास (All round development) में अपना योगदान देते रहें।
इस अवसर पर राज्यसभा सांसद महुआ माजी, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के मंत्री बदल, बेरमो विधायक कुमार जयमंगल, दरगाह कमेटी के अध्यक्ष, महासचिव एवं सदस्य (Secretary General and Member) उपस्थित थे।