झारखंड में सियासी हलचल हॉट, सत्ताधारी MLA और मंत्रियों की मीटिंग, CM हाउस…

JMM, Congress और RJD के विधायकों को झारखंड की राजधानी रांची ना छोड़ने और मंगलवार को एक अहम बैठक में हिस्सा लेने को कहा गया है।

News Aroma Media
3 Min Read

Ranchi, Land Scam,CM Hemant Soren : झारखंड के CM हेमंत सोरेन द्वारा कथित जमीन घोटाले के मामले में CM के ‘लापता’ होने के BJP के दावों के बीच झारखंड में सियासी हलचल बढ़ गई है।

इन्हे रांची में रहने के मिले सख्त आदेश

प्झारखंड मुक्ति मोर्चा(JMM) की सरकार के सभी विधायकों को राजधानी रांची में रहने का आदेश दिया गया है।

JMM, Congress और RJD के विधायकों को झारखंड की राजधानी रांची ना छोड़ने और मंगलवार को एक अहम बैठक में हिस्सा लेने को कहा गया है।

यह बैठक ऐसे समय पर बुलाई गई है जब ED की टीम दिल्ली में CM हेमंत सोरेन के तीन ठिकानों पर सोमवार को पहुंची, लेकिन वह नहीं मिले।

BJP का दावा है कि सोरेन भाग चुके हैं। JMM के एक नेता ने मीटिंग बुलाए जाने और विधायकों को रांची में रहने को लेकर दिए गए आदेश की जानकारी दी।

- Advertisement -
sikkim-ad

उन्होंने बताया कि यह बैठक मुख्यमंत्री आवास में बुलाई गई है। उन्होंने कहा कि मौजूदा राजनीतिक हालात और सीएम से ईडी की प्रस्तावित पूछताछ को लेकर चर्चा के लिए विधायकों को की को HC बुलाया गया है।

JMM की ओर से बताया गया है कि ED को भेजे गए एक ईमेल में सीएम सोरेन ने कहा है कि वह 31 जनवरी को अपने आवास पर बयान दर्ज करवाने के लिए उपलब्ध रहेंगे।

JMM के महासचिव और प्रवक्ता विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मौजूदा राजनीतिक हालात को देखते हुए सत्ताधारी गठबंधन के सभी विधायकों को रांची में रहने को कहा गया है। झारखंड में JMM की अगुआई में Congress और RJD गठबंधन की सरकार है।

सिंह ने कहा, ‘मंगलवार को आगे के प्लान पर चर्चा होगी। सत्ताधारी दल के कई नेता और विधायक सोमवार देर रात तक सीएम आवास में मौजूद रहे।

CM बदले जाने की भी अटकलें

झारखंड मुक्ति मोर्चा को हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की आशंका भी सता रही है। बताया जा रहा है कि पार्टी ने इसके लिए प्लान बी तैयार कर लिया है।

पिछले दिनों अटकलें तेज थीं कि यदि हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किया जाता है तो उनकी पत्नी कल्पना सोरेन को कुर्सी सौंप सकते हैं।

BJP सांसद निशिकांत दुबे ने दावा किया है कि कल्पना सोरेन को CM बनाए जाने की योजना के तहत विधायकों को बुलाया गया है।

उन्होंने X पर लिखा, ‘हेमंत सोरेन जी ने अपने यानी JMM और कांग्रेस तथा सहयोगी विधायकों को रांची समान तथा बैग के साथ बुलाया है।

सूचना अनुसार कल्पना सोरेन जी को मुख्यमंत्री बनाने का प्रस्ताव है। CM ने सूचना दी है कि ED के पूछताछ के डर से वे सड़क मार्ग से रांची पहुंचकर अपने अवतरित होने की घोषणा करेंगे।’

Share This Article