बोकारो: ललपनिया स्थित लुगुबुरु घंटाबड़ी धोरेमगड़ में संथाल आदिवासियों के दो दिवसीय धर्म महा सम्मेलन (lalpania Two-Day Religious Conference) में शिरकत करने आए राज्य के मुख्यमंत्री Hemant Soren ने इस धर्म स्थल के संरक्षण और इसको बनाये रखने के लिए हर संभव मदद करने की बात कही।
सोरेन ने सपरिवार लुगु बाबा की पूरे रीति रिवाज (Customs And Traditions) के साथ पूजा अर्चना की।
मुख्यमंत्री ने देश के विभिन्न प्रान्तों से आये आदिवासियों (Tribals) को संबोधित करते हुए समाज के पिछड़ेपन को दूर करने के लिए शिक्षा पर जोर देने की बात कही।
मुख्यमंत्री ने कहा…
उन्होंने कहा कि आज पुरानी परंपरा और लोकाचार (Old Tradition And Ethos) को छोड़ने के कारण बच्चे कुपोषित पैदा हो रहे हैं। इसे दूर करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि इस धर्मस्थल को विकसित करने के लिए 30 करोड़ की राशि खर्च किया जाएगा, जिसमें म्यूजियम लाइब्रेरी सहित कई योजनाएं होंगी।
उन्होंने आदिवासियों को भरोसा दिलाया कि आने वाले वर्ष में जब धर्म सम्मेलन (Religious Convention) होगा तो यह पूरी तरह से बदला बदला नजर आएगा। मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इतने बड़े पर्वत में लुगू बाबा विराजमान है।
जितने लोग ऊपर हैं उतने लोग नीचे भी हैं जिसकी संख्या हजारों में है।आदिवासियों के सबसे बड़े देवता हैं और आज गुरु पूर्णिमा (Guru Purnima) है। इस मौके पर हम सभी लोगों को बधाई देते हैं।