मुझ पर घोटाले साबित हुए तो राजनीति ही नहीं, झारखंड छोड़ दूंगा, पूर्व CM हेमंत ने…

सोमवार को विधानसभा में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) मुख्यमंत्री चंपई सोरेन (Champai Soren) के फ्लोर टेस्ट में शामिल होने आए। विधानसभा में उन्होंने BJP पर बड़ा हमला किया।

News Aroma Media
2 Min Read

Hemant Soren Speech In Vidhansabha : सोमवार को विधानसभा में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) मुख्यमंत्री चंपई सोरेन (Champai Soren) के फ्लोर टेस्ट (Floor Test) में शामिल होने आए।

विधानसभा में उन्होंने BJP पर बड़ा हमला किया। उन्होंने विधानसभा में कहा कि 31 जनवरी की काली रात, देश के लोकतंत्र में नए तरीके से जुड़ी है।

पहली बार किसी मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी हुई होगी

31 तारीख रात को देश में पहली बार किसी मुख्यमंत्री की गिरफ्तारी हुई होगी।

जिस तरीके से ये घटना हुई, मैं आश्चर्यचकित हूं। सही गलत की समझ इंसान भी रखता है।’ मेरी गिरफ्तारी में राजभवन भी शामिल है। कहा कि मैं आंसू नहीं बहाऊंगा।

आंसू वक्त के लिए रखूंगा। अगर मुझ पर घोटाले साबित हुए तो राजनीति छोड़ दूंगा, संन्यास ही नहीं झारखंड छोड़ दूंगा।

- Advertisement -
sikkim-ad

संन्यास ही नहीं झारखंड छोड़ दूंगा

साबित करें कि वो जमीन मेरे नाम पर है। पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने कहा, ”हमारी पूरी पार्टी और गठबंधन चंपई सोरेन का समर्थन करती है।

हेमंत सोरेन ने आगे कहा, ”मेरे स्वाभिमान को कोई बुरी नजर डालेगा उसे मुंह तोड़ जवाब देंगे। कर्ज देने में भी आदिवासियों से भेदभाव हो रहा है।

आप तैयार हो जाएं नई परिभाषा गढ़ने जा रही है। हम न डरे, न हमने पीठ दिखाई। अलग राज्य का दर्जा मांगा तो इन्होंने हंसी उड़ाई। गैरकानूनी काम इन एजेंसियों से सीखे।”

 

Share This Article