रामगढ़: Aapki Sarkar Aapke Duwar Program (आपकी योजना, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम) में शामिल होने के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रामगढ़ (Hemant Soren Ramgarh) पहुंच चुके हैं।
जिले के चितरपुर स्टेडियम (Chitarpur Stadium) में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत उन्होंने दीप प्रज्वलित कर की।
हेमंत सोरेन 300 करोड़ की लागत से 255 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे
उनके साथ कार्यक्रम में ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री आलमगीर आलम, श्रम नियोजन एवं कौशल विकास मंत्री सत्यानंद भोक्ता, विधायक ममता देवी, अंबा प्रसाद और CM के सचिव के श्रीनिवासन शामिल हुए।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 300 करोड़ की लागत से 255 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे। इसके अतिरिक्त 119 करोड़ की परिसंपत्तियों (Assets) का वितरण लाभुकों के बीच किया जायगा।