हेमंत सोरेन ने चौथी बार ली झारखंड के मुख्यमंत्री पद की शपथ, इंडिया गठबंधन के कई नेता रहे मौजूद

News Update
1 Min Read
#image_title

Hemant Soren took Oath as Chief Minister of Jharkhand: राजधानी रांची के मोराबादी मैदान में आज भव्य समारोह के बीच Hemant Soren ने चौथी बार राज्य के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली।

राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार (Santosh Kumar Gangwar) ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में समर्थक और गणमान्य अतिथि शामिल हुए। समारोह के दौरान झारखंड की समृद्ध सांस्कृतिक झलक भी देखने को मिली।

वरिष्ठ नेताओं ने की शिरकत

इस शपथ ग्रहण समारोह (Oath Ceremony) में राजनीतिक दलों के वरिष्ठ नेताओं और देशभर से आए गणमान्य अतिथियों ने शिरकत की। जिनमें दिशम गुरु शिबू सोरेन, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, सपा के अखिलेश यादव, राजद के तेजस्वी यादव, प बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, कल्पना मुर्मू सोरेन, गुलाम अहमद मीर, आप के अरविंद केजरीवाल, पप्पू यादव, सीपीआई माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।

Share This Article