हेमंत सोरेन ने मां छिन्नमस्तिका के दर्शन कर की सभी के स्वस्थ जीवन और खुशहाली की कामना

News Aroma Media
1 Min Read
#image_title

रामगढ़: सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने सपरिवार रामगढ़ के शक्तिपीठ रजरप्पा (Rajarappa) में माँ छिन्नमस्तिका के दर्शन कर समस्त झारखण्डवासियों के स्वस्थ जीवन समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

हेमंत सोरेन ने मां छिन्नमस्तिका के दर्शन कर की सभी के स्वस्थ जीवन और खुशहाली की कामना - Hemant Soren visited Maa Chinnamastika and wished for everyone's healthy life and prosperity

इस दौरान उनके पिताजी सह पूर्व मुख्यमंत्री एवम JMM सुप्रीमो शिबू सोरेन (Supremo Shibu Soren) उनकी पत्नी सह मुख्यमंत्री की माँ रूपी सोरेन मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन सीता सोरेन एवम इनके पिताजी एम ऐन मांझी के साथ परिवार के बच्चे भी शामिल हुए।

हेमंत सोरेन ने मां छिन्नमस्तिका के दर्शन कर की सभी के स्वस्थ जीवन और खुशहाली की कामना - Hemant Soren visited Maa Chinnamastika and wished for everyone's healthy life and prosperity

सपरिवार मां के चरणों में आकर मां का आशीर्वाद लिया

मंदिर परिसर क्षेत्र में आने के बाद मुख्यमंत्री को गार्ड ऑफ ऑनर (Guard Of Honour) दिया गया इस दौरान वक्त जिला प्रशासन के तमाम प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित थे।

- Advertisement -
sikkim-ad

हेमंत सोरेन ने मां छिन्नमस्तिका के दर्शन कर की सभी के स्वस्थ जीवन और खुशहाली की कामना - Hemant Soren visited Maa Chinnamastika and wished for everyone's healthy life and prosperity

नव वर्ष पर सपरिवार पूजा करने के बाद ने कहा कि रजरप्पा मंदिर के Block में ही हमारा जन्म स्थल है और सौभाग्य से मां छिन्नमस्तिका का आशीर्वाद सदैव हमारे परिवार पर पड़ा है और 2023 की शुरुआत हो चुकी है सपरिवार मां के चरणों में आकर मां का आशीर्वाद लिया ।

TAGGED:
Share This Article