हेमंत सोरेन की 10 दिनों की ED रिमांड के बाद आज कोर्ट में किया जाएगा पेश

News Aroma Media
1 Min Read

Hemant Soren ED remand: बड़गाईं अंचल की 8.46 एकड़ जमीन के घोटाले में राज्य के पूर्व CM हेमंत सोरेन की 10 दिनों की ED रिमांड समाप्त होने पर सोमवार यानि आज उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।

पेशी के साथ उन्हें बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार भेज दिया जाएगा।

गिरफ्तारी के 14 दिनों तक ही आरोपी को पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा सकती है।

ED ने Hemant Soren को 31 जनवरी को गिरफ्तार किया था। इसे देखते हुए ED अधिकतम 13 फरवरी तक रिमांड पर लेकर पूछताछ करने को अधिकृत है।

ED आरोपों को लेकर दो बार में हेमंत सोरेन से 10 दिनों तक पूछताछ की है। ED ने हेमंत को 31 जनवरी को गिरफ्तार कर 1 फरवरी को अदालत में पेश किया था। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया। तीन फरवरी को ED हेमंत को जेल से अपने साथ ले गई थी।

- Advertisement -
sikkim-ad

 

TAGGED:
Share This Article