Kalpana Soren in Giridih: बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की पत्नी JMM नेत्री कल्पना सोरेन गिरिडीह (Giridih) के बेंगाबाद प्रखंड के दौरे पर पहुंचीं। कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया। इनमें गजब का उत्साह देखने को मिला।
उनके स्वागत में जगह- जगह हाथों में फूल माला और बुके लेकर कार्यकर्ता खड़े थे।
बेंगाबाद बाजार, Ghuthiya High School के समीप, मुंढरी मोड़, करमजोरा मोड़, झलकड़ीहा, डाकबंगला चौक सहित अन्य स्थानों पर उनका स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओं ने ‘जेल का ताला टूटेगा, हेमंत सोरेन छूटेगा’ का नारा बुलंद किया।
सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण
Kalpana Soren ने करमजोरा मोड़ पर सिदो कान्हू पार्क स्थित सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
इसके बाद वह झलकड़ीहा स्थित JMM के दिवंगत विधायक सालखन सोरेन की समाधि स्थल पर पहुंचीं और श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
यहां से उनका कारवां दिवंगत विधायक के आवास पहुंचा, जहां उन्होंने स्व. सालखन सोरेन की पत्नी सुकुरमुनि मरांडी से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया।
जनता से मिलने आई हूं
पत्रकारों ने पूछा तो Kalpana Soren ने सिर्फ इतना कहा कि वह जानता से मिलने आई हैं।
दौरे के क्रम में राज्यसभा सांसद डॉ. सरफराज अहमद, राज्य की मंत्री बेबी देवी, विधायक सुदिव्य कुमार सोनू, JMM नेता नुनूराम किस्कू, मो. फखरुद्दीन, एनामुल हक, नीलकंठ मंडल, राजेंद्र पंडित, मंजू मरांडी, शिबू मुर्मू, किशुन सोरेन, जाकिर हसन, शाहनवाज अंसारी, सलीम उर्फ भुटारी, अब्दुल गनी टिंकू और अन्य लोग साथ थे।