गोड्डा : यह नियुक्ति का वर्ष है। सरकारी महकमे में नियमावली बनायी जा रही है। इसके तहत लोगों को सरकार का सहयोगी बनाने का काम किया जायेगा।
कोरोना महामारी के चलते राज्य में विकास कार्य की रफ्तार धीमी पड़ गयी थी। संक्रमण कम होते ही सरकार ने अब विकास कार्य तेज कर दिया है।
सभी को विभिन्न प्रकार के रोजगार से जोड़कर बेरोजगारी को दूर करने की पहल सरकार ने शुरू कर दी है। यह कहना है मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का।
मुख्यमंत्री सोमवार को गोड्डा जिले के बोआरीजोर प्रखंड के राजाभीठा स्टेडियम, बरहेट की छूछी पंचायत के हेसागुट्टू व पतना के कुंवरपुर मैदान में योजनाओं के शिलान्यास सह परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का आदिवासी परंपरा के मुताबिक जोरदार स्वागत किया गया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार 50 फीसदी के अनुदान पर पशुधन योजना, मुर्गी पालन, बत्तख पालन, बकरी पालन सहित अनुदान पर ट्रैक्टर, टेम्पो तथा अन्य योजना से लोगों को जोड़कर रोजगार देगी।
सरकार ने निर्णय लिया है कि स्कूल में जो बच्चे पढ़ते हैं, उन सभी बच्चों को हफ्ते में छह दिन अंडा खिलाया जायेगा।
इसके लिए अंडों की आपूर्ति ग्रामीण मुर्गी पालन कर करेंगे। सरकार ग्रामीण क्षेत्र में मुर्गी पालन करनेवालों से एग्रीमेंट करेगी और उस अंडे को खरीदकर बच्चों को खिलायेगी। डेयरी फार्म का काम भी बड़े पैमाने पर संचालित होना है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि केंद्र सरकार से काफी कम मात्रा में राज्य को एंटी कोविड वैक्सीन उपलब्ध हुई है।
इसके बावजूद हमारा प्रयास है कि लगातार एंटी कोविड वैक्सीन राज्य में उपलब्ध करवाकर लोगों का टीकाकरण कराया जा रहा है।
अस्पतालों में कोविड के मरीजों के लिए बेड उपलब्ध कराना तथा ऑक्सीजन की पूर्ण व्यवस्था करायी गयी है।