हेमंत सोरेन को सुप्रीम कोर्ट से मिलेगी जमानत! उम्मीद लगाए हैं JMM के नेता और कार्यकर्ता

Central Desk

Hemant Soren: हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी को गलत बताते हुए झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) में याचिका दायर की थी।

हाईकोर्ट ने तीन मई को हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी को सही बताते हुए याचिका खारिज कर दी थी। हाईकोर्ट के आदेश को हेमंत सोरेन ने चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है।

पिछली सुनवाई के दौरान हेमंत सोरेन की ओर से अदालत को बताया गया था कि जिस जमीन की गड़बड़ी की बात कह ED ने उन्हें गिरफ्तार किया है, वह जमीन Hemant Soren के कब्जे में कभी रही ही नहीं।

ऐसे में जमीन में गड़बड़ी का आरोप लगा कर हेमंत सोरेन को गिरफ्तार नहीं किया जा सकता।

ED ने हेमंत सोरेन के नाम पर जमीन होने का एक भी दस्तावेज पेश नहीं किया है। ऐसे में उनकी गिरफ्तारी को सही नहीं बताया जा सकता। ऐसे में हाईकोर्ट का आदेश रद्द कर हेमंत को रिहा करना चाहिए।

पूर्व मुख्यमंत्री Hemant Soren की गिरफ्तारी के खिलाफ दायर याचिका पर शुक्रवार को Supreme Court में सुनवाई होगी। हेमंत सोरेन की याचिका पर 13 मई को सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने ईडी को नोटिस जारी कर जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया था।