हेमंत सोरेन 5 जुलाई को झारखंड को 206 नई एंबुलेंस की देंगे सौगात

News Aroma Media

रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) पांच जुलाई को राज्य को 206 नयी एंबुलेंस (Ambulances) की सौगात देंगे।

मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सुविधाओं से जुड़ी नयी योजनाओं का शुभारंभ और कई मोबाइल APP की लांचिंग (Mobile App Launch) करेंगे।

साथ ही राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (National Health Mission) के नामकुम स्थित परिसर से मुख्यमंत्री हरी झंडी दिखाकर इन एंबुलेंस को रवाना करेंगे।

अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस इन नयी एंबुलेंस की खरीद करीब साल भर पहले ही हो चुकी थी। तब से अब तक ये स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के मुख्यालय में खड़ी थीं।

आपातकालीन उपकरणों के साथ दक्ष पारामेडिकल स्टाफ तैनात होंगे

इन नयी एंबुलेंस का उपयोग जल्द शुरू करने की मांग बजट सत्र (Budget Session) के दौरान विधानसभा में भी उठायी गयी थी।

नयी एंबुलेंस में बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम (BLS) और एडवांस लाइफ स्पोर्ट सिस्टम (ALS) तो है ही, पहली बार नियोनेटल एंबुलेंस (Neonatal Ambulance) भी स्वास्थ्य विभाग को दी जा रही हैं।

रांची सहित सभी जिलों के स्वास्थ्य विभाग के बेड़े में शामिल की जानेवाली इन एंबुलेंस में आपातकालीन उपकरणों के साथ दक्ष पारामेडिकल स्टाफ (Paramedical Staff) तैनात होंगे।

घायल लोगों को, जबकि 8.46 लाख सामान्य मरीजों को अस्पताल तक पहुंचा गया

झारखंड में वर्ष 2017 से ‘डायल 108’ के तहत निःशुल्क एंबुलेंस सेवा (Free Ambulance Service) संचालित की जा रही है़ । इसके तहत 287 बेसिक लाइफ सपोर्ट सिस्टम, जबकि 50 Advance Life Sport System से लैस एंबुलेंस सेवा दे रही हैं।

सेवा की शुरुआत से अब तक राज्य भर में 1,48, 383 दुर्घटना में घायल लोगों को, जबकि 8.46 लाख सामान्य मरीजों (3.5 लाख प्रसूता समेत) को अस्पताल तक पहुंचा गया है।

ये ऐप होंगे लांच : ममता वाहन AAP, Ayushman App , मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना APP।