रांची: राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) 22 जून को नवनियुक्त पंचायत सचिवों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे।
इसकाे लेकर मोहराबादी मैदान (Morabadi Ground) में तैयारी की जा रही है।
लगभग 1632 पंचायत सचिवों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया जायेगा।
पूर्व सारी कागजी प्रक्रिया पूर्ण करने को कहा
पंचायती राज विभाग के सचिव राजीव अरूण एक्का ने नियुक्ति पत्र वितरण समारोह के लिए सभी जिलों के उपायुक्तों को पत्र लिखा है।
सचिव ने कहा कि वे सुनिश्चित करायें कि 22 जून को सारे पंचायत सचिव समारोह स्थल में उपस्थित हों।
इससे पूर्व सारी कागजी प्रक्रिया भी पूर्ण करने को कहा है।
2017 में ही राज्य कर्मचारी चयन आयोग से इनकी नियुक्ति की अनुशंसा की गयी थी
2017 में ही राज्य कर्मचारी चयन आयोग (State Staff Selection Commission) से इनकी नियुक्ति की अनुशंसा की गयी थी लेकिन कार्मिक विभाग के एक पत्र की वजह से नियुक्ति रूकी हुई थी।
अब विभाग ने सरकार की अनुमति के बाद नियुक्ति पर लगी रोक को हटा दिया है। इसके बाद ही नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ की जा रही है।
पंचायत सचिवों की नियुक्ति होने के बाद पंचायत सचिवालय के कार्य बेहतर होंगे।
पंचायती राज, सहित ग्रामीण विकास विभाग (Rural Development Department) की योजनाओं का क्रियान्वयन उचित तरीके से हो सकेगा।