Kalpana Soren Fake Account: पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की पत्नी कल्पना सोरेन (Kalpana Soren) का फर्जी X अकाउंट को लेकर मामला गुरुवार को प्रकाश में आया है।
इस संबंध में कल्पना सोरेन ने Ranchi के गोंदा थाने में मामला दर्ज कराई है।
यह फर्जी X अकाउंट जनवरी 2024 से चलाया जा रहा था। पुलिस इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि अकाउंट किसके जरिये चलाया जा रहा है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए रांची साइबर सेल (Ranchi Cyber Cell) इसकी जांच कर रही है।
पुलिस मुख्यालय DSP टू ने गुरुवार को बताया कि मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई है। डिटेल खंगाला जा रहा है। फिलहाल अकाउंट को बंद कर दिया गया है। साथ ही X से डिटेल मांगा गया है।