Ranchi Political News: BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी (Babulal Marandi) के नेतृत्व में प्रदेश BJP के एक प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को राजभवन जाकर राज्यपाल (Governor) से मुलाकात की और वर्ष 2024 की शुभकामनाएं देते हुए पिछले दिनों गांडेय विधानसभा उपचुनाव (Gandeya Assembly By-Election) कराए जाने की स्थिति में उत्पन्न होने वाले संवैधानिक संकट से संबंधित भेजे गए पत्र की चर्चा की।
प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश महामंत्री एवं मुख्यालय प्रभारी डॉ प्रदीप वर्मा और बालमुकुंद सहाय भी शामिल थे।
मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए BJP प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सत्तापक्ष के एक विधायक जो गांडेय विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे थे को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) ने दबाव देकर सीट इस्तीफा करवाया।
मरांडी ने कहा कि सरफराज अहमद पूरी तरह स्वस्थ हैं। वे देश से बाहर भी नहीं जा रहे। ऐसे में उनका इस्तीफा अकारण नहीं हुआ, बल्कि मुख्यमंत्री अपनी जेल यात्रा के पूर्व लालू प्रसाद की तर्ज पर अपनी पत्नी कल्पना सोरेन को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि झारखंड में गांडेय के विधायक द्वारा दिये गये इस्तीफे के तहत उपचुनाव नहीं कराया जा सकता है। Section 151A, लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के तहत अगर सामान्य चुनाव में एक साल के कम का समय शेष हो तो उपचुनाव नहीं कराये जा सकते हैं।
साथ ही कहा कि राज्य का सत्ताधारी गठबंधन जनता और चुनाव आयोग दिग्भ्रमित करने की कोशिश कर रहा है। मरांडी ने कहा कि उन्होंने राज्यपाल से उनके द्वारा भेजे गए पत्र को चुनाव आयोग को प्रेषित करने का अनुरोध भी किया है।