Hearing on Hemant Soren’s petition in Supreme Court: र्पू्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में सुनवाई 1 अप्रैल को होगी।
सुनवाई के लिए मामला जस्टिस सूर्यकांत द्विवेती और जस्टिस केवी विश्वनाथन की अदालत में सूचीबद्ध किया गया है।
Hemant Soren ने विधानसभा सत्र की कार्यवाही में शामिल होने की अनुमति नहीं देने के झारखंड हाईकोर्ट के आदेश को Supreme Court में चुनौती दी है।
सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर उन्होंने कहा है कि जेल में बंद जन प्रतिनिधियों को सत्र के दौरान शामिल होने की अनुमति मिलती है।
हाईकोर्ट और ED कोर्ट में इससे संबंधित अदालतों के आदेश को पेश भी किया गया था, लेकिन High Court ने उनकी याचिका स्वीकार नहीं की और खारिज कर दी।
इस कारण वह सदन की कार्यवाही में शामिल नहीं हो सके और अपने क्षेत्र की जनता की समस्याओं को नहीं उठा सके। सुप्रीम कोर्ट से उन्होंने High Court के आदेश को रद्द करने का आग्रह किया है।