हजारीबाग: नगवां हवाई अड्डा (Airport) के समीप अभिराज रेस्टोरेंट (Abhiraj Restaurant) स्थित चाय की गुमटी में छापेमारी (Raid) में भारी मात्रा में गांजा और अवैध प्रतिबंधित कप सिरप (Illegal Banned Cup Syrup) बरामद किया गया है।
SP की सूचना पर यह कार्रवाई SDPO महेश प्रजापति ने की। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी उत्तम तिवारी ने शनिवार को बताया कि छापेमारी में Abhiraj Restaurant के गुमटी से करीब 250 ग्राम(258 ग्राम) गांजा और छह पीस प्रतिबंधित नशीली कफ सिरप ऑनरेक्स (Narcotic Cough Syrup Onrex) बरामद किया गया ।
इस संदर्भ में कोर्रा थाना (Korra ThanaKorra Thana) में NDPS Act दर्ज करते हुए अभिराज रेस्टोरेंट में स्थित गुमटी संचालक उपेंद्र मेहता पर मामला दर्ज किया गया है।