न्यूज़ अरोमा गिरिडीह: मुफ्फसिल थाना पुलिस ने सदर प्रखंड के सितलपुर में एक सब्जी की दुकान में छापेमारी कर भारी मात्रा में गांजा व गुटखा बरादम किया है।
साथ ही सब्जी दुकान का संचालन करने वाली महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
बताया गया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि शीतलपुर व जंगलपुरा के इलाके में बङे पैमाने में गांजा की खेती व बिक्री की जा रही है। इसी के बाद एएसआई प्रमोद कुमार ने उक्त स्थल पर पहुंच कर छापेमारी अभियान चलाया।
इसी क्रम में शीतलपुर.जंगलपुर मार्ग स्थित संजय साव नामक एक व्यक्ति के सब्जी दुकान से पुलिस ने चार किलो कच्चा व दो किलो तैयार गांजा बरामद किया।
साथ ही पुलिस ने दुकान से बङे पैमाने पर गुटखा को भी जब्त किया। बताया कि हिरासत में ली गयी महिला से पुछताछ की जा रही है। बताया कि संजय साव के घर में स्थित बगीचे में गांजा की खेती की जा रही थी जिसे नष्ट कर दिया गया है।