बुढ़मू के कोतारी जंगल में पहुंचा 22 हाथियों का झुंड, ग्रामीणों में दहशत

News Update
1 Min Read

 Herds of Elephants In Kotari forest : राजधानी रांची के बुढ़मू प्रखंड अंतर्गत कोतारी जंगल में आज गुरुवार को 22 हाथियों के झुंड (Herd of Elephants) ने डेरा जमा लिया है। जिससे आसपास के ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

मिली जानकारी के अनुसार चान्हो थानांतर्गत लुंडरी, चिरियो में विचरण कर रहे 22 हाथियों का उक्त झुंड बुधवार की रात पुराना डीह होते हुए कोतारी जंगल में पहुंचा।

जल्द ही बुढ़मू क्षेत्र से खदेड़ दिया जाएगा हाथियों के झुंड

फिलहाल वन विभाग हाथियों और ग्रामीणों की सुरक्षा के लिए हाथियों पर नजर रख रहा है। वनपाल ललित महतो ने बताया कि हाथी खदेड़ने वाली टीम ने मशाल तैयार कर ली है।

रात में हाथियों के दिशा निर्देश के अनुसार हाथियों के झुंड को जल्द ही बुढ़मू क्षेत्र से खदेड़ दिया जाएगा।

Share This Article